...

38 दागी पुलिसकर्मियों का मुख्यालय बदला , जांच प्रभावित होने का था अंदेशा

Kotatimes

Updated 3 years ago

KOTATIMES December 17, 2020। कोटा रेंज के डीआईजी रविदत्त गौड़ ने बुधवार को एक आदेश निकालकर रेंज के 38 दागी पुलिसकर्मियों को जिला बदर कर दिया । इन पुलिसकर्मियों पर किसी न किसी मामले में जांच चल रही थी , जिस वजह से यह फील्ड के बजाए पुलिस लाइन में पदस्थ थे । यह फैसला जांच प्रभावित होने की आशंका के चलते लिया गया है । गौड़ ने आदेश में कहा है कि उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक स्तर के सभी पुलिसकर्मियों को तीन दिन के भीतर नए मुख्यालय पर उपस्थिति देनी होगी , ऐसा नहीं करने पर भी कार्रवाई की जाएगी । जिला बदर किए जाने वाले इन 38 पुलिसकार्मियों के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज हैव आपराधिक प्रकरण दर्ज होने से निलम्बित चल रहे हैं , विभागीय जांच लंबित है ,

कस्बे के देहिखेड़ा गांव के मंदिर में हुई चौरी

नाबालिग लड़की से गेंगरेप का मामला आया सामने जीजा साले ने किया लड़की से रेप

कोटा एक्शन बदले पुलिसकर्मियों को 3 दिन में करना होगा ज्वॉइन

 

इनका मुख्यालय बदला

कोटा शहर से सहायक उपनिरीक्षक गोविंद सिंह , रामलाल , हैडकांस्टेबल योगेश बाबू , कांस्टेबल अनिल कुमार , रामहेत , वेद प्रकाश , जितेन्द्र सिंह और कोटा ग्रामीण पुलिस लाइन से उप निरीक्षक विनोद कुमार , सहायक उप निरीक्षक मनोहर लाल , हेड कांस्टेबल अब्दुल हकीम , अजीतसिंह , उमर महोम्मद , दयाराम और कांस्टेबल रमेश मीणा को झालावाड़ पुलिस लाइन भेजा गया है ।

कोटा खबर: कोटा यूनिवर्सिटी के सामने शुभ अटलांटिस अपार्माटमेंट में मामूली कहासुनी में युवक पर तानी पिस्टल

private hospital for covid treatment in KOTA

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE


बूंदी पुलिस लाइन से उप निरीक्षक श्याम सुंदर , मुख्य आरक्षक सत्यनारायण , आरक्षक प्रहलाद , राजाराम , हनुमान प्रसाद जाट , कांस्टेबल ग्यारसीलाल , सुनील कुमार , सुभाष यादव , सुरेन्द्र और राधेश्याम नागर को बारां पुलिस लाइन भेजा गया है । • बारां पुलिस लाइन से सहायक उप निरीक्षक बृजबिहारी ,

रमेशचंद जाटव , हेड कांस्टेबल मदन मोहन , कांस्टेबल यशवीर सिंह , सतीश , अणदाराम और सुरेन्द्र कुमार को बूंदी पुलिस लाइन भेजा गया है । झालावाड़ से हैड कांस्टेबल रमेशचंद , कांस्टेबल रामप्रसाद , विजयसिंह , हरिओम , प्रदीप और रामस्वरूप को कोटा शहर पुलिस लाइन भेजा गया हैं ।