...

एक व्यक्ति ने दो कोचिंग छात्रों के साथ मिलकर कैब लूट वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने दोनो को किया गिरफ्तार

Kotatimes

Updated 3 years ago

KOTATIMES December 26, 2020। शहर में कैब लूट का मामला सामने आया है। आरकेपुरम थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो कोचिंग छात्रों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।  कैब ड्राईवर से लूट के मामले में दो बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया है पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी यूपी के रहने वाले हैं और कोटा में पहले कोचिंग ले रहे थे 

 इन्होंने पहले तो गुरुवार को फोन करके कैब को बुलाया। फिर फोटो खींचने के बहाने कैब में बैठकर हैंगिंग ब्रिज चले गए। वहां फोटो खींचने के लिए कैब से उतरे और मौका देखकर चालक को धक्का मार दिया। इसके बाद तीनों आरोपी कैब लेकर बूंदी की तरफ फरार हो गए। कैब लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। आरोपियों ने रास्ते में पुलिस की ट्रैकर को भी टक्कर मारने का प्रयास किया। हालांकि, बूंदी जिले के हिंडोली कस्बे के पास पुलिस ने कैब सहित आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने मामले में दो नाबालिग को दस्तयाब किया है। दोनों यूपी के रहने वाले हैं।

आरकेपुरम थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि दोनों छात्र कोटा में कोचिंग करने आए थे। करीब दो साल से कोटा में ही रह रहे थे। कुछ समय पहले ही उनका परिचित कोटा आया था। परिचित ने दोनों छात्रों को साथ में लेकर कैब लूट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों नाबालिगों को दस्तयाब किया है। फिलहाल एक आरोपी फरार है।

भ्रम फैला रहे हैं धारीवाल, कोचिंग खुलवाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी, कंफ्यूजन है तो केंद्र सरकार से पूछ लें