ऑक्सीजन को निजी अस्पतालों में देने पर टीम वसुंधरा राजे जिला प्रभारी ने जताया चिकित्सा विभाग पर आक्रोश।

Kotatimes

Updated 3 years ago

ऑक्सीजन को निजी अस्पतालों में देने पर टीम वसुंधरा राजे जिला प्रभारी ने जताया चिकित्सा विभाग पर आक्रोश।

अनुभव मित्तल बारां। टीम वसुंधरा राजे जिला प्रभारी रोहित नायक सरकार ने चिकित्सा विभाग द्वारा निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन देने का विरोध करते हुए आक्रोश व्याप्त किया है। प्रभारी रोहित नायक सरकार ने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों की जगह ऑक्सीजन को निजी अस्पतालों में दिया जा रहा है जो कोरोना के मरीजों के लिए सही नहीं है क्योंकि निजी अस्पताल में गरीब लोगों से मनमानी राशि वसूल की जा रही हैं जिसे देने में गरीब परिवार सहमत नहीं है। क्योंकि निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की राशि तय राशि से तीन गुना ज्यादा वसूल की जा रही है। जो गरीब परिवार के लोगो के साथ वज्रपात से कम नही है। पहले से ही सरकारी अस्पतालों में गरीब परिवार के लोगों को ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में नही मिलने के कारण रोजाना अपनी जान से हाथ धो रहे है और ऊपर से यह ऑक्सीजन निजी अस्पतालों में चिकित्सा विभाग द्वारा दिया जाना गरीब लोगों पर दोहरी मार दी जा रही है। वही नायक ने कहा कि अगर किसी सरकारी अस्पताल में अतिरिक्त ऑक्सीजन भी है तो उस ऑक्सीजन का उपयोग अन्य सरकारी अस्पताल में दिया जाए जिससे गरीब कोरोना संक्रमित मरीज की जान बचाई जा सके। और गरीब जनता निजी अस्पतालों के होने वाले आर्थिक शोषण से बच सके।
जिला प्रभारी ने कहा कि वही बारां चिकित्सा प्रभारी व चिकित्सा विभाग से मांग करते हैं कि ऑक्सीजन को किसी निजी अस्पताल में न देकर केवल सरकारी अस्पतालों में ही उपयोग में लिया जाए अन्यथा विरोध का सामना करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन ओर प्रशासन की होगी। रोहित नायक सरकार जिला प्रभारी मो.8963851997 टीम वसुंधरा राजे, बारां

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment