बंधा धर्मपुरा में होने जा रहा था मृत्यु भोज का आयोजन, करीब 500 से 600 लोगों का खाना मौके पर हो रहा था तैयार

Kotatimes

Updated 3 years ago

पुलिस ने रुकवाया मृत्युभोज कार्यक्रम, पुलिस ने आयोजक के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण

अनुभव मित्तल कोटा! देश सहित प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचा रही है। गाइड लाइन के तहत किसी भी तरह के सामूहिक आयोजन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा हुआ है। उसके बाद भी लोग कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे है। सामूहिक आयोजन करके गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाने से नही चूक रहे। कोटा में एक ऐसी ही लापरवाही का मामला सामने आया है। शहर की अनन्तपुरा थाना पुलिस ने बंधा धर्मपुरा में मृत्युभोज कार्यक्रम रुकवाया है। आयोजन कर्ता की ओर से तय गाइड लाइन के ज्यादा भीड़ बुलाने की तैयारी थी। पुलिस ने आयोजक,हलवाई व टेंट लगाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही आयोजन स्थल से सामान भी जब्त किए है! सीआई पुष्पेंद्र ने बताया कि इलाके के रहने वाले भंवर ने अपनी माता के निधन पर मृत्युभोज का आयोजन किया था। घर के पास ही टेंट लगाया था। वहीं खाना बनवाया जा रहा था। वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे थे। जिसपर डीएसपी मुकुल शर्मा
व अनंतपुरा थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। मृत्युभोज कार्यक्रम में कई लोग मौजूद थे।लगभग 500 लोगों के हिसाब से आयोजन की तैयारियां की जा रही थी। पुलिस ने आयोजक, हलवाई व टेंट लगाने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महामारी व मृत्युभोज एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment