...

कोटा की बेटी ने ब्लैक पेन से बनाई गणेश जी की पेंटिंग

Kotatimes

Updated 4 years ago

गणेश उत्सव की कोटा में भी अलग पहचान है। इसी दौर में जहाँ आजकल के युवा सोशल मीडिया में व्यस्थ रहते है तो कुछ लोगों को कुछ नया करने की जिद होती है,ऐसा ही एक उदाहरण है कोटा की दिव्या जैन जिसकी उम्र 25 साल है।
 
दिव्या को स्केचिंग ओर आर्ट एंड क्राफ़्ट बेहद पसंद है, टूटी व फ़ालतू रखी वस्तु को जोड़ना ओर उससे कुछ नया बनाना उन्हें बेहद पसंद हैं।

उन्होने बताया की इस स्केच को बनाने का उद्धेश्य यह था कि हमारी जो पुरानी संस्कृति है, मांडला उसको उजागर करना था जिसे आजकल मंडाला भी कहते है इसे बनाने में उन्हे दिन के 12 घंटे लगे क्यूंकि इसमे उन्होने बहुत बारीकियों के साथ काम किया है। इसमें किसी तरह का कोई कलर उपयोग नहीं किया हैं। वे लगातर बहुत से स्केच बनाती रहती है। इसे उन्होने पेंसिल से नहीं बल्कि ब्लैक पेन से बनाया है। उन्होने बताया की इससे पहले भी वह कई स्केच बना चुकी है जेसे की भगवान महावीर स्वामी, भगवान हनुमान, शिव जी, माँ सरस्वती, गणेश जी, अर्ध नरेश्वर, कोरोना से जंग, राजस्थान पुलिक दिवस आदि।

LIKE OUR FACEBOOK PAGE

FOLLOW US ON INSTAGRAM

Read More:

नशे में धुत कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लाठी से पीट पीटकर कर दी हत्या

लॉकडाउन के आदेश के उल्लघंन के मामले में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के खिलाफ मामला दर्ज

दुखों के हरता भगवान गजानन को हर्ष और उल्लास के साथ दी गई विदाई, कोरोना काल का रहा प्रभाव

ग्राफिक की दुकान पर आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment