
कोरोना मरीज से प्लाज्मा के नाम पर लूट शिकायत पहुंची मंत्री नगरीय विकास मंत्री धारीवाल तक
Kotatimes
Updated 4 years ago

KOTATIMES November 29, 2020। कोविड-19 से ग्रस्त गंभीर मरीजों को प्लाज्मा दिलाने के नाम पर वसूली की शिकायत राज्य सरकार तक पहुच गई है। गत कुछ महीनों से एमबीएस ब्लड बैंक में लोगों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए कुछ संस्थाएं मोटिवेट करके उन्हें प्लाज्मा डोनेशन के लिए मना रही थी और अपनी मर्जी के रोगी को प्लाज्मा दिलाया जा रहा था। उसके बाद धीरे-धीरे प्लाज्मा दिलाने के नाम पर राशि वसूलने की शिकायत बढ़ने लगी। लगातार आती शिकायतों पर शिकायतें नगरीय विकास मंत्री धारीवाल तक पहुंच गई।
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
शिकायत में लिखा है कि डोनर्स अपनी जान को जोखिम में डालकर एमबीएस ब्लड बैंक में जाकर लोगों की मदद करने के के लिए निशुल्क प्लाजमा डोनेशन कर रहे हैं वहीं कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इस मौके का फायदा उठा रहे हैं जिसके कारण सरकारी अस्पतालों में उपचार करा रहे आर्थिक रूप से कमजोर तबके के मरीज जिनका कोई ना होने के कारण प्लाज्मा भी नहीं मिल पा रहा है। जागरूकता के नाम पर दलाल डोनर्स का डेटाबेस इकट्ठा करके उन से सीधा संपर्क कर प्लाजमा डोनेशन करवा रहे हैं।