...

कोटा की फल मंडी पर किसानों ने लगाया ताला, गेट पर दिया धरना

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES AUGUST 22, 2020। भारतीय किसान संघ की ओर से शुक्रवार को अपने 21 सूत्रीय मांगपत्र के समर्थन में संभाग भर में कृषि मंडिया, फल-सब्जी मंडियों में व्यापार बंद रखा गया।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

बंद को आढतिया संघ, पल्लेदार संघ, मुनीम संघ, हम्माल एसोसिएशन समेत अनेक संगठनों ने समर्थन दिया था। संभाग की सभी मंडियों में कारोबारबंद रहा और किसान भी कृषि उपज लेकर मंडियों में नहीं पहुंचे। कोटा शहर में भामाशाह मंडी और फल सब्जी मंडी बंद रही। मंडी गेट पर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। संघ के संभागीय प्रवक्ता आशीष मेहता ने बताया कि कोटा महानगर समेत कनवास, चेचट, सुल्तानपुर, सांगोद, खातौली, पीपल्दा, रामगंजमंडी, अन्ता, अटरू, बारां, छबड़ा, छीपाबड़ौद, किशनगंज, मांगरोल, शाहाबाद, झालावाड़, अकलेरा, झालरापाटन, खानपुर, मनोहरथाना, पिड़ावा, बूंदी, हिण्डोली, देई, सुमेरगंजमंडी, केशवरायपाटन, नैनवां में भी कृषि उपज मंडियां बंद रहीं। बंद के कारण से संभाग भर की मंडियों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं अब शनिवार के गणेश चतुर्थी होने के कारण से कृषि मंडियां सोमवार को ही खुलेंगी।

किसानों ने कलक्टर को दी चेतावनी, पूरा मुआवजा नहीं मिलने पर हाइवे का काम रोकेंगे

कोटा शहर में भामाशाह मंडी में लाड़पुरा तहसील तथा सब्जीमंडी में महानगर के कार्यकर्ता बंद की अपील करते हुए धरने पर बैठे। इस दौरान धरने को पदाधिकारियों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि यदि अब भी सरकार नहीं चेती तो आन्दोलन को उग्र किया जाएगा। गांव ढाणी से लेकर नगर और महानगरों को बंद कराया जाएगा। आगे की रणनीति तय करते हुए जयपुर कूच करेंगे। सरकार ने किसानों की मांगों को नजर अंदाज किया तो आगे के आन्दोलन के लिए सरकार और प्रशासन ही जिम्मेदार होगा।

Read More:

शनिवार को 136 नए कोरोना पॉजिटिव आए

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि अपात्र लोगों के खातों में जमा करने के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

कोटा मे मानवता एक बार फिर शर्मसार, पैसे के लिए अस्पताल ने 18 घण्टे तक नहीं दिया शव

Leave a Comment

Post Comment