...

एक देशी कट्टा व दो कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Kotatimes

Updated 3 years ago

KOTATIMES Januaray 14, 2021। जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ विकास पाठक ने बताया कि अग्नियास्त्र अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर प्रवीण जैन एवं भगवत सिंह हिंगर आरपीएस अधिकारी वृत्त केंद्रीय कोटा शहर के निर्देशन में एवं प्रवीण नायक आईपीएस थानाधिकारी थाना रेलवे कॉलोनी कोटा शहर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

private hospital for covid treatment in KOTA

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित गांधी कॉलोनी के पास मुलजिम सुबराती व शारीक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सारिक ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 16.11. 2020 को सैफ अली और शैंफू और जुनैद व समीर खान वाजिद उर्फ शाकिर ने मेरे भाई पर चाकू से हमला किया था। जिसका बदला लेने के लिए मैंने व मेरे साथी सुबराती ने शरीफ गैंता से हथियार खरीद कर सैफ अली उर्फ शैफू व जुनेद व उनके साथियों पर हमले करने की फिराक में थे। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 1 दिन का पीसी रिमांड लिया गया!  वही सुबराती के कब्जे से एक देशी कट्टा व शारिक अली के कब्जे से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।