...

जेईई-एडवांस्ड का रिजल्ट 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे आएगा

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 03, 2020। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा। आईआईटी दिल्ली द्वारा 27 सितम्बर को आयोजित इस परीक्षा में 1 लाख 51 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE.

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि देश के कुल 110 कॉलेजों के लिए जोइंट सीट अलोकेशन अथोरिटी (जोसा) द्वारा 6 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक काउंसलिंग करवाई जाएगी। इस काउसंलिंग के माध्यम से 110 कॉलेजों जिसमें 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी, 29 जीएफटीआई एवं आईआईईएसटी शिबपुर शामिल है, के 600 से अधिक प्रोग्राम्स में प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थी 6 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर कॉलेज ब्रांचेंज च्वाइस भर सकते हैं, च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर रखी गई है। 17 अक्टूबर को प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी किया जाएगा।

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाली गैंग को किया गिरफ्तार, नगद राशि और कार के साथ उपकरण जप्त

इस वर्ष 6 राउण्ड में काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न होगी, जो कि 13 नवम्बर को संपन्न होगी। गत वर्ष काउंसलिंग प्रक्रिया 7 राउण्ड में संपन्न हुई थी, गौरतलब है कि एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जेईई-मेन परीक्षा में बैठे सभी 10 लाख 23 हजार विद्यार्थी जोसा काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। विद्यार्थियों को लगभग 600 से अधिक प्रोग्राम्स की च्वाइस भरने का विकल्प उपलब्ध रहेगा।

कोटा सेना इलाके में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला एक संदिगध युवक को सेना ने हिरासत में लिया

 कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट ने बताया कि जोसा काउंसलिंग में इस बार विद्यार्थियों को सीट आवंटित होने पर सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। यह सीट असेप्टेंस फीस एससी, एसटी एवं शारीरिक विकलांग के लिए 15 हजार, सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 35 हजार रुपए रखी गई है।

ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों को स्केन करके अपलोड करना होगा। विद्यार्थी ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर फ्रीज, फ्लाट एवं स्लाइड के विकल्प को चुनकर आगे की राउंड की काउंसलिंग में जा सकेंगे। जोसा अथोरिटी द्वारा विद्यार्थियों के अपलोड किए गए दस्तावेजों का वैरिफिकेशन कर सीट कन्फर्म की जाएगी और उन्हें आगे की काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया जाएगा।

Read more:

दिलावर ने प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्मो की घटनाओं के विरोध में निकाली आक्रोश रैली 

निजी अस्पताल द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रेफर किये मरीज से दवा व जांच के नाम पर पैसा मांगने का मामला सामने आया

9 साल की बच्ची के गले में फंसा सेफ्टी पिन, जटिल सर्जरी से बाहर निकाला

राहुल गांधी से अभद्रता और पीड़िता से अन्याय पर फूटा कांग्रेसजनों का आक्रोश

गैंगरेप पीड़िता को इन्साफ दिलाने के लिए विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च