...

एलन के छात्र शोएब आफताब बने नीट टॉपर, 720 में 720 अंक पाकर रचा इतिहास

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 16, 2020। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) का रिजल्ट शुक्रवार को शाम 4:00 घोषित कर दिया गया । मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में कोटा के कोचिंग छात्र शोएब आफताब ने 720 में से 720 अंक पाकर इतिहास रच दिया है।

ALLEN STUDENT KOMAL IN KBC

कौन बनेगा करोड़पति में छाई एलन की छात्रा कोमल, जीते 12.50 लाख

इससे पहले एलन के नियमित छात्र रहे नलिन खंडेलवाल ने वर्ष 2019 में 720 में से 701 मार्क्स लाकर इतिहास रचा था। वर्ष 2020 में एलन के नियमित छात्र शोएब आफताब ने 720 में से 720 अंक पाकर इतिहास रच दिया है।

शोएब आफताब कोटा के एलेन कोचिंग के नियमित क्लासरूम विद्यार्थी हैं। शोएब ओड़िश राज्य के राउरकेला शहर के रहने वाले है। शोयब अपने बचपन में निश्चित कर चुके थे की वो बड़े होकर डॉक्टर बनेगे  अपने सपने को पूरा करने के लिए अपनी मां और छोटी बहिन के साथ कोटा आ गए। 

वर्ष 2020 में उन्होंने 720 में से 720 अंक लाकर इतिहास रच दिया। 

kota allen student Shoaib Aftab became topper

नीट की परीक्षा से जुड़े तथ्य-

इस बार नीट की परीक्षा में 2019 की तुलना में 78060 ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था-

इस बार नीट की परीक्षा में 2019 की तुलना में 121,870 विद्यार्थि परीक्षा में अनुपस्तिथ रहे-

इस बार नीट की परीक्षा 2 बार स्थगित हुए-

टॉप 10 की विद्यार्थियों की लिस्ट- NEET all india toppers list

[caption id="attachment_4352" align="aligncenter" width="879"]neet top 10 students neet top 10 students[/caption]

कॅरियर सिटी कोटा की ओर फिर से बढ़ने लगे स्टूडेंट्स-पेरेन्ट्स के कदम