...

जहरीला खाना खाने से एक ही परिवार के पाॅच लोग अचेत, एक सदस्य की इलाज के दौरान हुई मौत

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES AUGUST 12, 2020। कोटा में एक ही परिवार के 5 लोगों के जहरीला खाना खाने से अचेत होने का मामला सामने आया है। अचेत हुए इन लोगों में से 1 सदस्य की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं 4 सदस्यों का इलाज एमबीएस अस्पताल में चल रहा है। मामला विज्ञान नगर इलाके के संजय नगर का है । जहां एक परिवार के 5 सदस्यों ने देर रात खाना खाया था और लगभग 1 घंटे बाद ही सभी की तबियत खराब होने लगी और अचेत हो गए।
परिवार का मुखिया यूसुफ अली जब अपने घर पहुंचा और सभी सदस्यों को बेहोश देखा तो उन्हें लेकर एमबीएस अस्पताल में  भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान आसिफ की मौत हो गयी वहीं 14 और 16 साल की दो बच्चियों मुस्कान,सलोनी और उनके एक भाई अरमान तथा उनकी माँ का इलाज एमबीएस अस्पताल में जारी है। जिनकीं हालात फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
विज्ञान नगर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके की तलाशी ली गई है ।प्रथम दृष्टया किसी तरह के जहर खाने जैसी कोई चीज सामने नहीं आई है लेकिन खाना खुले में बनाया गया था संभवत कोई विषैला कीड़ा खाने में गिरने से खाना जहरीला होने की सम्भवना नजर आती है। थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है जहां उसके पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सकेगा।

Read More:

जन्माष्टमी पर यूआईटी ने भगवान श्री कृष्ण का मंदिर तोडा

हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा को लूटने की कोशिश नाकाम, हथियारों सहित आरोपी गिरफ्तार

आकाशीय बिजली गिरने से रैबारी की तेरह भैंसाै की हुई मौत

धूलेट में 520 बीघा चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण

अनन्त चतुदर्शी आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

Leave a Comment

Post Comment