...

भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम ने सबके सामने रखा कांग्रेस सरकार का दोहरा चरित्र

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES AUGUST 30, 2020। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी एवं चित्तौड़ के लोकसभा सांसद सी पी जोशी ने कोटा में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा है कि  कांग्रेस का दोहरा चरित्र राजस्थान की जनता देख रही है। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने वायदा किया था कि वह पांच साल तक एक पैसा भी बिजली दरों में नहीं बढ़ायेगी, मगर कई तरीकों से उसने बिजली की दरें इतनी बढ़ा दीं कि आसपास के प्रदेशों में, आज सबसे मंहगी बिजली राजस्थान में है।
वहीं खुद कई तरह के कम्पीटीशन एवं परिक्षाओं में लाखों लोगों को सम्मिलित कर रही राजस्थान सरकार केन्द्र द्वारा आयोजित नीट एवं जेईई की परिक्षा का विरोध कर रही है। उन्होने कहा है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार को जगाने का काम भाजपा कर रही है जो कि 35 दिनों तक सेवन स्टार होटलों में ऐसो आराम के कारण सो गई है।
उन्होने विस्तार से भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुये कहा कि भाजपा राजस्थान की जनता कोे न्याय दिलाने के लिये संघर्षरत है। राजस्थान में बिजली के साथ साथ सबसे मंहगा डीजल पैट्रोल है, अन्य राज्यों ने भी टैक्स घटा कर दरों को सस्ता किया है। कांग्रेस सरकार को भी इसे सस्ता करना चाहिये। पत्रकारवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक के० पाटन चंदक्रांता मेघवाल, लाडपुरा विधायक युवरानी श्रीमती कल्पना देवी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने भी सम्बोधन किया।
पत्रकारवार्ता के पश्चात संभाग प्रभारी जोशी ने मौजूद जिला पदाधिकारियों से 31 अगस्त को बिजली विभाग के कार्यालयों पर प्रदर्शन की तैयारी जानकारी मण्डलवार लिये तथा मण्डल प्रभारियों को मण्डलों में प्रवास कर कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाते रहें।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक के पाटन  चंदक्रांता मेघवाल, लाडपुरा विधायक  कल्पना देवी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जटाशंकर शर्मा, लक्ष्मणसिंह खीची, भाजपा के संभागीय मीडिया प्रभारी अरविन्द सिसौदिया, जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौडा,सत्यप्रकाश शर्मा, सुरभि शाह झामनानी, देवेन्द्र राही, संतोष बैरवा, जिला महामंत्री जगदीश जिंदल,मुकेश विजय,चन्द्रशेखर नरवाल जिला मंत्री जयदेव सुखेजा,राजेन्द्र अग्रवाल,हरीहर गौतम,श्रीमती अंजू बाला सेन, रेखा खेलवाल, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश हरचंदानी, कार्यालय मंत्री गोपालकृष्ण सोनी,आई टी संयोजक रजनीश राणा सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

अब शहर भाजपा सोसल मिडिया पर हल्ला बोल कार्यक्रम चलाएगी
भाजपा शहर जिला कोटा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने कोटा में कोरोना विस्फोट के कारण लगाये गए लॉक डॉउन के चलते शहर भाजपा के द्वारा कोटा शहर के 14 मण्डलों में जो हल्ला बोल प्रदर्शन बिजली विभाग के एईएन कार्यालयों पर किया जाना था, उन्हें निरस्त कर दिया है ।  उन्होनें बताया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि हल्ला बोल कार्यक्रम की सभी 6 मांगों के पक्ष में सोसल मीडिया के माध्यम से अभियान चलायें ।
सोनी ने यह भी कहा कि राजस्थान में लंबे समय तक कांग्रेस सरकार के मंत्री व विधायको के होटल में रहने, कोरोना संक्रमण पर ध्यान न देने से प्रदेश में कोरॉना प्रचंड गति से बढ़ा है, जिसका परिणाम कोटा में भी आम जनता व व्यापारी 8 दिन के लोक डाउन के रूप में भुगत रहे हैं, इसके लिए गहलोत  सरकार जनता की अपराधी है।वही कोटा में लगातार कोरोना के केस बढ़ने से राज्य सरकार ने कोटा में लॉकडाउन लगाना का फैसला किया है जिसके चलते बीजेपी के कोटा शहर प्रभारी प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कोटा में कोरोना विस्पोट पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ध्यान दे कि कोटा में चिकित्सा व्यवस्था के माकूल इंतजाम रहे ताकि लोगो को किसी प्रकार की समस्या नही हो एवं सारस्वत ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं से लोगो की हरसंभव मदद करने को कहा हैं।सारस्वत ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता अपना और अपने परिवार का ध्यान रखते हुए लॉकडाउन के नियमो का पालन करे एवं अपने आसपास रहने वाले वंचित ,गरीब वर्ग के लोगो  की आवश्यक जरूरतों को पूरा करे।
 
 

0 Comments

-k
फैक्ट्री में मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम ने सबके स… […]

-k
मगरमच्छ को रेस्क्यू करके पकड़ा - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] More: भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम ने सबके स…   पेट्रोल पम्प लुट की योजना बनाते आठ […]

1-k
कोटा बैराज के 10 गेट खोलकर पानी की निकासी की गयी - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] More: भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम ने सबके स…   पेट्रोल पम्प लुट की योजना बनाते आठ […]

-k
पेट्रोल पम्प लुट की योजना बनाते आठ शातिर बदमाश गिरफ्तार - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम ने सबके स… […]

Leave a Comment

Post Comment