...

टोल नाकों और मुकेश अम्बानी के प्रतिष्ठानों पर विरोध प्रदर्शन

Kotatimes

Updated 3 years ago

KOTATIMES December 12, 2020।  हाड़ौती किसान आन्दोलन द्वारा कृषि बिलों के विरोध में आज पूरे देश में टोल नाके आवागमन के लिए फ्री करवाकर प्रदर्शन किये गए एंव अम्बानी के प्रतिष्ठानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया, इसी आन्दोलन के अन्तर्गत कोटा में भी कोटड़ी स्थित रिलाइन्स डिजीटल शाॅप को बन्द कराकर उसके समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, कई किसान संगठनों के नेता एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे । लगभग एक घन्टे तक विरोध प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी के साथ-साथ बीच-बीच में किसान नेताओं ने सरकार विरोधी भाषण भी दिये ।

इसी महीने की शुरुआत में, भारत के विभिन्न हिस्सों में  किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसकी शुरुवात जिओ का सिम जलाकर की गयी और सोशल मीडिया पर भी JIO के against में  कैंपेन चलाया गया वही  jio sim जलाने के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके है 

किसान संगठनों ने रिलांयस के पेट्रोल पंपों से तेल न भराने की भी अपील की थी और किसान अपनी jio की सिम को पोर्ट करवाने में लगे हुए है

किसानो ने  रिलायंस और अडाणी ग्रुप के हर स्‍टोर, मॉल व सेवा का बहिस्कार करने की मांग की है

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

242 लाेग दम ताेड़ चुके अब तक काेराेना से, 147 मरीजों की माैत ही बता रही है सरकार

महिला कांस्टेबल यास्मीन बानो व ग्रामीण पुलिस कांस्टेबल नजर मोहम्मद के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर हुई एफआईआर 

हाड़ौती के टोल नाकों पर जिसमें केशवराय पाटन टोल नाके को रामगोपाल मीणा, जगदीश वर्मा, जितेन्द्र सिंह मानपुरा, सईद, नानक सिंह पाटन के नेतृत्व में वाहनों को टोल फ्री आवागमन के लिए खुलवाया गया, इसी प्रकार हेनगींग ब्रिज टोल गेट पर भवानी मीणा, जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टोल नाके को टोलफ्री करवाया गया तो वहीं किशोरपुरा (पेंच की बावड़ी) टोल नाके को नरेन्द्र सिंह अटवाल, गौरव सिंह, श्रवण सिंह, कान्हा लाल गुर्जर के नेतृत्व में टोलफ्री करवाया गया, प्रवक्ता श्याम मनोहर हरित ने बताया कि इस दौरान इन सभी टोल नाकों से गुजरने वाले वाहनों के यात्रीयों ने टोल नहीं लगने पर खुशी का इजहार करते हुए हाथ हिलाकर किसानों को इस आन्दोलन के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया।