...

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ को किया गिरफ्तार,जमकर हुआ हंगामा

Kotatimes

Updated 3 years ago


KOTATIMES December 19, 2020। केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के बढ़ते दामो के विरोध मे युथ कांग्रेस पूर्व जिला महासचिव यश गौतम के नेतृत्व मे तलवंडी चौराहा जाम कर प्रदर्शन किया व प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियो से कार्यकर्ताओ की झड़प हो गई जिसके बाद कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया।

private hospital for covid treatment in KOTA

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE


-गैस सिलेंडर के दामों की वृद्धि का कर रहे थे विरोध

यश गौतम ने बताया की देश के सबसे असफल प्रधानमंत्री मोदी की गलत नीतियों के कारण देश गर्त मे जा रहा है केंद्र सरकार द्वारा ऐसे समय मे जब देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है व बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है व्यवसाय चोपट हो चुके है एसी विकट परिस्थिति मे तानाशाही करते हुए केंद्र सरकार द्वारा गैस के दामो मे बढ़ोतरी की गई है जो की अत्यन्त निंदनीय है। इसकी सीधी मार आम आदमी की रसोई पर पड़ी है प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा कार्यकर्ता से कथित तौर पर बदतमीजी करने व कॉलर पकड़ने पर प्रदर्शन करते कार्यकर्ता उग्र हो गए जिसके बाद कार्यकर्ताओ व पुलिसकर्मियो मे झड़प हो गई व कार्यकर्ता रोड रोक कर वही लेट गए इसके बाद डिप्टी व दादाबादी थाने के सी.आई ताराचंद व जवाहर नगर थाने के सी.आई रामकिशन समेत पुलिस का बड़ा जाप्ता प्रदर्शन स्थल पर पहुंचा व कार्यकर्ताओ से समझाईश की इसके बाद भी कार्यकर्ता वही लेटे रहे ।इस दौरान करीब 1 घण्टे तक प्रदर्शन व हंगामे के दौरान चोराहे पर लम्बा जाम लगा रहा उसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा जबरन कार्यकर्ताओ को उठाकर गिरफ्तार कर लिया गया।

38 दागी पुलिसकर्मियों का मुख्यालय बदला , जांच प्रभावित होने का था अंदेशा

गिरफ्तारी देने वालो मे मुख्य रूप से देवेंद्र शर्मा, दीपक पंकज, ललित मीणा, रितेश मेघवाल, कुशाल सेन, इरफान खान, मोसम हाडा, लविश गौतम, अब्दुल मलिक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

काेटा में वन्यजीवाें काे लेकर बड़ी खुशखबरी, चिड़ियाघर में पहली बार वुल्फ ने शावकाें काे दिया जन्म