
पेट्रोल पम्प लुट की योजना बनाते आठ शातिर बदमाश गिरफ्तार
Kotatimes
Updated 5 years ago

KOTATIMES AUGUST 30, 2020। ग्रामीण पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते हुए गिरोह का सरगना सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने बताया कि जिला विशेष टीम व पुलिस थाना दीगोद द्वारा कार्यवाही करते हुऐ पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बनाते गिरोह सरगना जितेन्द्र मोग्या व पप्पू मोग्या सहित आठ शातिर बदमाशों को बोलेरो पिकअप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को साइबर टीम के सदस्य कांस्टेबल भूपेन्द्र नागर द्वारा पुलिस थानाधिकारी थाना दीगोद को सूचना दी गई की गत दिनों ग्राम दीगोद में हुई लहसून चोरी की वारदात जितेन्द्र मोग्या गैंग द्वारा की गई है तथा कोटा दीगोद रोड पेट्रोल पम्प पास के जंगल में 4-5 व्यक्ति वारदात करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थानाधिकारी थाना दीगोद नन्द सिंह मय जाप्ता के कोटा दीगोद रोड पैट्रोल पम्प के पास पहुचे। जहां घटना की सादा वस्त्रों में पुलिस के जवानो को भेजकर तस्दीक की गई। सादा वस्त्रों में तस्दीक हेतु गये जवानो ने बताया कि भास्कर फैक्ट्री के समीप जंगल में एक अर्द्धनिर्मित कमरा बना हुआ है उसके समीप ही एक बिजली का पोल लगा हुआ है उसके आगे एक नीम का पेड है जिसके नीचे 8 व्यक्ति बैठे हुये हैं उनके हाथों में लकडी व हथियार है तथा एक गाडी पिकअप बोलेरो रोड के सहारे खडी हुई है तथा वह सभी लोग एक दूसरे से आपस में बातचीत कर योजना बना रहे थे कि पास में ही संजय महाजन का पेट्रोल पम्प है जिसमें लूटपाट कर फरार हो जायेगें।
भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम ने सबके सामने रखा कांग्रेस सरकार का दोहरा चरित्र
साइबर टीम द्वारा दी गयी सूचना सही पायी जाने पर थानाधिकारी थाना दीगोद नन्द सिंह द्वारा मय जाप्ता के साथ घेरा देकर बदमाशों को पकड़ने लगे तो बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास किया जिनको जाप्ता की मदद से रोका तो उन्होने जाप्ता के साथ संघर्ष किया।
कोटा बैराज के 10 गेट खोलकर पानी की निकासी की गयी
थानाधिकारी मय जाप्ता ने संघर्ष कर गिरोह सरगना जितेन्द्र मोग्या व पप्पू मोग्या सहित आठ शातिर बदमाशों को पिकअप बोलेरो के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों मे जीतेेन्द्र पुत्र अमरलाल उम्र 32 निवासी भाण्डाहेडा थाना देवली मांझी पर मारपीट, अवैध हथियार, चोरी नकबजनी के 5 प्रकरण दर्ज है। पप्पू पुत्र शुसपाल उम्र 34 साल निवासी मेंहदडी थाना पनवाड जिला झालावाड पर हत्या, लूट, डकैती, बलातकार, चोरी नकबजनी व मारपीट के 8 प्रकरण दर्ज हैं।लोकेष पुत्र बजरंगलाल उम्र 28 निवासी भीमपुरा थाना दीगोद पर वाहन चोरी, नकबजनी व मारपीट के 3 प्रकरण दर्ज है।इनके साथ पुलिस ने सुरेष पुत्र जवाहरलाल उम्र 22 साल निवासी मालीहेडा थाना सांगोद,राजाराम पुत्र बृजमोहन उम्र 23 साल निवासी मेंहदडी थाना पनवाड,महावीर पुत्र दयाराम उम्र 23 साल निवासी मेंहदडी थाना पनवाड जिला,जोधराज पुत्र हरिमोहन उम्र 19 साल निवासी बृजलिया थाना देवली मांझाी,महावीर पुत्र मोहनलाल उम्र 32 साल निवासी भोज्याखेडी थाना अन्ता को भी गिरफ्तार किया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया की पकडें गये शातिर बदमाषों ने पूछताछ में कोटा ग्रामीण व झालावाड जिले में लहसून चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदातों को करना बताया है।
मगरमच्छ को रेस्क्यू करके पकड़ा
अपराधियों ने वर्तमान में लहसून के भाव अच्छे होने तथा किसानों द्वारा लहसून की फसल को रखने में ज्यादा जगह की आवष्यकता होने के कारण घरों के आस पास गोदाम,बाडो में रखने तथा चोरी करने में आसान होने के कारण लहसून की चोरी करने का रास्ता चुना था। पूछताछ में उक्त गिरोह के सरगना जितेन्द्र मोग्या व पप्पू मोग्या का होना सामने आया है तथा दोनो सरगना द्वारा चोरी करने के लिए अपनी-अपनी अलग गैंग बना रखी है तथा पिछले दो महिनों से लगातार जिला कोटा ग्रामीण व झालावाड में लहसून की चोरिया कर रहे थें। उक्त दोनो गैंग में चोरी कम्पीटिषन रहता था। दोनो गैंग द्वारा दो माह से सफलता पूवर्क लहसून चारी की वारदातों को अंजाम देने के उपलक्ष में पार्टी का आयोजन किया था तथा पार्टी में दोनो गिरोह के सरगना जितेन्द्र मोग्या व पप्पू मोग्या द्वारा संयुक्त रूप से एक बडी वारदात को अंजाम देने का निर्णय लिया गया था। जिसमें मूण्डला में स्थिति पेट्रोल पम्प को लूटने की बात हुई थी। उक्त दोनो गैंग पिछले दो माह से लगातार चोरी की वारदोतों को अंजाम देने से किसानों को अनके खुन-पसीने व मेहनत से तैयार की गई लहसुन की फसल को सुरक्षित रखना सिरदर्द सिर दर्द बना हुआ था।
कोटा बैराज के 10 गेट खोलकर पानी की निकासी की गयी - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] रखा कांग्रेस सरकार का दोहरा चरित्र पेट्रोल पम्प लुट की योजना बनाते आठ शात… प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, […]