...

कोरोना वायरस से बचाव हेतु कोटा पुलिस ने वृहद जागरूकता रैली का आयोजन किया

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 09, 2020। कोरोनावायरस के प्रति आम जनता को जागरूक  करने एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोनावायरस से बचाव  हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए एक वृहद जागरूकता रैली का आयोजन किया गया l
 
कोटा शहर पुलिस अधीक्षकर गौरव यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन के नेतृत्व में कोटा शहर के वृत अधिकारियों एवं थानाधिकारी के साथ कोटा पुलिस के 200 जवानों अभया, सिगमा, यातायात पुलिस को साथ लेकरनिकाली गई इस रैली में डीवाईएसपी संजय शर्मा, भगवत सिंह हिंगड़, राम कल्याण मीणा, कल्पना सोलंकी ,प्रशिक्षु आईपीएस एवं आरपीएस तथा सभी थानों के थाना अधिकारी उपस्थित रहेl उक्त रैली मल्टीपरपज स्कूल से शाम 4:00 बजे प्रारंभ हुईl  रैली में उपस्थित सभी अधिकारीयों ने पैदल पैदल मल्टीपरपज स्कूल से सेवन वंडर तक मार्च किया l
 
इसके उपरांत पुलिस वाहनों से यह मार्च कोरोनावायरस से बचाव के बारे में  जागरूकता संदेश देता हुआ न्यू क्लॉथ मार्केट, लखी बुर्ज, नयापुरा, अंटाघर ,बजरंग नगर, कोटडी, एरोड्रम, विज्ञान नगर, तलवंडी, महावीर नगर, संतोषी नगर, वसंत विहार, दादाबाड़ी, शास्त्री नगर, सी.ए.डी होता हुआ पुराने कंट्रोल रूम पर संपन्न हुआl मार्च के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं पोस्टरों के माध्यम से आम जनता को कोरोनावायरस से बचाव हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया l
Read More:
 
 
 

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment