...

खेत पर बने टापरीनुमा कमरों में भूसे में छुपा कर खड़ी कर देते थे चोरी की बाइक,

Kotatimes

Updated 3 years ago

KOTATIMES December 19, 2020।। कोटा शहर पुलिस अब कार्यवाही के मामले अव्वल आने मे दिख रही है। चाहे वो चोरो की धरपकड़ हो या फिर हिस्ट्रीशीटर हो कोटा पुलिस की नजर अब सभी पर है। कोटा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

private hospital for covid treatment in KOTA

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश, 3 शातिर आरोपि गिरफ्तार

एसपी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी रामचंद्र पुलिया पर नाकाबंदी कराई थी। थेगड़ा की तरफ से एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखे। पुलिस को देख कर उन्होंने बाइक को वापस घुमा लिया। बाइक में आगे की नंबर प्लेट नहीं होने से उनपर पर शक हुआ। पीछा कर आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की। आरोपी के पास बाइक के कागजात नहीं थे। बाइक का चेचिस नंबर व इंजन नंबर चेक किया तो यह गुमानपुरा थाना मैं चोरी हुई बाइक का होना पाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल लिया। आरोपियों के कब्जे से अनुमानित लागत 10 लाख की चोरी की 25 बाइक बरामद की हैं।

काेटा में वन्यजीवाें काे लेकर बड़ी खुशखबरी, चिड़ियाघर में पहली बार वुल्फ ने शावकाें काे दिया जन्म

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाईक चोर गैंग का चोरी करने का अंदाज कुछ इस तरह से था आरोपी बड़े शातिर तरीके से मास्क व हेलमेट पहनकर रैकी करते थे। भीड़ - भाड़ वाले इलाके, बाजार व बैंकों के आसपास खड़े रहते। फिर मौका पाकर मास्टर चाबी से बाइक का ताला खोलकर चुराकर फरार हो जाते थे। ये आरोपी चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में थे। उससे पहले ही कोटा शहर पुलिस ने इनको दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी खुशराज 19 साल दण्डियारीपुरा थाना मंडावर जिला झालावाड़, नरेंद्र नागर 35 35 साल ग्राम धूलेट थाना कनवास जिला कोटा ग्रामीण, मोहनलाल 30 साल निवासी बोर का कुआं थाना मंडावर, झालावाड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहन के खिलाफ पहले भी 4 प्रकरण दर्ज हैं। नरेंद्र नागर, बाइक चोरी के 11मामलों में चालान शुदा आरोपी है। आरोपी शातिर वाहन चोर हैं। इन्होंने शहर के गुमानपुरा, विज्ञान नगर, महावीर नगर, दादाबाड़ी, नयापुरा, रामपुरा कोतवाली, भीमगंजमंडी, आरकेपुरम थाना सहित अन्य क्षेत्रों से 25 बाइक चोरी करना स्वीकार किया है।

38 दागी पुलिसकर्मियों का मुख्यालय बदला , जांच प्रभावित होने का था अंदेशा

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ को किया गिरफ्तार,जमकर हुआ हंगामा