...

दो बड़े विस्फोटों ने लेबनान की राजधानी बेरूत को झकझोर दिया

Kotatimes

Updated 4 years ago

दो बड़े विस्फोटों ने मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत को हिलाकर रख दिया। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 73 लोग मारे गए और 3,700 से अधिक लोग घायल हुए।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

लेबनान के एलबीसी टेलीविजन चैनल ने पहले स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन के हवाले से कहा था कि मध्य बेरूत में एक विस्फोट से  "बहुत अधिक चोटें" और व्यापक क्षति से जान माल की हानि होने का अनुमान है।

मंगलवार को 146 नए कोरोना पॉजिटिव आए

लेबनान की राजधानी बेरूत में धमाको के वायरल विडियो

Two huge explosions Lebanese capital Beirut

लेबनान के मीडिया ने बड़े पैमाने पर विस्फोटों के बाद मलबे में दबे लोगों की तस्वीरें खींचीं,विस्फोट के  कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया।

 
बेरूत में हुए धमाके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त कि 

 

लेबनान के आंतरिक सुरक्षा प्रमुख अब्बास इब्राहिम ने कहा कि बेरूत के बंदरगाह क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विस्फोट अत्यधिक विस्फोटक सामग्री में हुआ।

अधिकारियों के अनुसार एक गोदाम में भारी विस्फोटक सामग्री रखी हुए थी। राष्ट्रपति माइकल इयोन ने ट्वीट कर कहा है कि 2,750 टन विस्फोटक सामग्री नाइट्रेट को असुरक्षित तरीक़े से स्टोर करके क्यों रखा गया।

यह धमाका उस समय हुआ जब 2005 में लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या का सुनवाई का फ़ैसला अदालत करने वाली थी।

हरीरी मामला क्या है-

कार बम विस्फोट में 14 फ़रवरी 2005 में लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या कर दी गई थी। उस कार बम विस्फोट में 21 लोगो ने अपनी जान गँवा दी थी। सयुक्त राष्ट्र का एक ट्राइब्यूनल इस हत्या के मामले में शुक्रवार को फ़ैसला सुनाने वाला था,उसके पहले  यह घटना घटित हो गयी। इसमें सभी चार संदिग्ध ईरान समर्थित हिज़बुल्लाह समूह के सदस्य है।

इनके ख़िलाफ़ अदालती सुनवाई नीदरलैंड्स में हुई और चारों संदिग्ध शिया मुसलमान हैं।

 स्पेसएक्स कैप्सूल में सवार नासा के अंतरिक्ष यात्रि धरती पर सकुशल लौटे

पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी लेबनान के प्रमुख सुन्नी नेता थे, हत्या से पहले वह विपक्ष के साथ आ गए थे। हरीरी ने लेबनान से सीरिया की सेना हटाने की मांग का भी समर्थन किया था, जो लेबनान में 1976 में हुए गृह युद्ध के बाद से ही मौजूद थी।

हरीरी की हत्या के बाद सीरिया समर्थक सरकार के ख़िलाफ़ हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे थे. हरीरी की हत्या के लिए लेबनान के ताक़तवर पड़ोसी को ज़िम्मेदार ठहराया गया था. हमले के दो सप्ताह के भीतर ही सरकार को इस्तीफ़ा देना पड़ा और कुछ वक़्त बाद सीरिया को भी अपनी फ़ौज वापस बुलानी पड़ी।

Viral: कोटा के युवक ने पते की जगह लिखा था- मंदिर के सामने आते ही फोन लगाना

यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब लेबनान दशकों में अपना सबसे खराब आर्थिक संकट झेल रहा है, जिसने लगभग आधी आबादी को गरीबी में छोड़ दिया है।

केरल में हुआ विमान हादसा, पायलट सहित 18 की मौत

Read More:

चंबल पुल पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

घर के बाहर खड़े युवक पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश

डी आई जी के गॉर्ड रूम में घुसा साँप

सट्टे की खाई वाली करते सात आरोपी गिरफ्तार

सोमवार को 141 नए कोरोना पॉजिटिव आए

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी 2 की मौत

कोटा में 4 व 5 अगस्त को रहेगा लॉक डाउन

0 Comments

8-k
गुरुवार को 83 नए कोरोना पॉजिटिव आए - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में। लेबनान की राजधानी बेरूत में धमाको के व…   विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित […]

11-k
बुधवार को 109 नए कोरोना पॉजिटिव आए, कोटा में 15 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना की निःशुल्क जांच - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE. लेबनान की राजधानी बेरूत में धमाको के व… शहर में 15 स्वास्थ्य केन्द्रों पर […]

Leave a Comment

Post Comment