...

कोटा सीए ब्रांच ने फिट इंडिया, फिट कोटा के तहत साइकिल रैली निकाली

Kotatimes

Updated 3 years ago

KOTATIMES December 20, 2020। कोटा सीए ब्रांच की ओर से रविवार को फिट इंडिया, फिट कोटा की मुहिम एवं कोरोना जागरुकता को लेकर साइकिल रैली निकाली गई। कोटा सीए ब्रांच की चेयरपर्सन सीए रजनी मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल व सीआईआरसी कमेटी के चेयरमैन सीए देवेंद्र सोमानी ने रविवार सुबह गवर्नमेंट कॉलेज से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली माला रोड होते हुए विभिन्न मार्गों से होती हुई करीब 10 किलोमीटर का रन पूरा किया।

खेत पर बने टापरीनुमा कमरों में भूसे में छुपा कर खड़ी कर देते थे चोरी की बाइक,

private hospital for covid treatment in KOTA

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल ने सीए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज के लोगों को प्रेरणा मिलती है। लॉकडाउन के दौरान कोटा सीए ब्रांच ने उत्कृष्ट कार्य किया है। कोरोनाकाल में साइकिल रैली एक उदाहरणीय कदम है। सीए सदस्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है, जो कि अच्छी सोच है। कोटा सीए ब्रांच प्रोफेशनल के साथ सोशल फ्रंट पर अच्छा कार्य कर रही है, जो काबिले तारीफ है। सीआईआरसी कमेटी के चेयरमैन सीए देवेंद्र सोमानी ने कहा कि सीए सदस्य को पार्टनर नेशन बिल्डिंग कहा जाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को हेल्थ के प्रति जागरूक करने का अच्छा कार्य कर रहे है। कोरोना को लेकर लोगों में हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ी है, लेकिन कोटा सीए ब्रांच द्वारा इस दिशा में अच्छा कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम चेयरमैन सीए अनीश माहेश्वरी व कार्यक्रम डायरेक्टर सीए सिद्धार्थ जैन ने बताया कि साइकिल रैली के माध्यम से शहरवासियों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही कोरोना महामारी से कैैसे अपने आप को बचाया जा सकता है उसके बारे में जानकारी दी गई।

काेटा में वन्यजीवाें काे लेकर बड़ी खुशखबरी, चिड़ियाघर में पहली बार वुल्फ ने शावकाें काे दिया जन्म

38 दागी पुलिसकर्मियों का मुख्यालय बदला , जांच प्रभावित होने का था अंदेशा

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ को किया गिरफ्तार,जमकर हुआ हंगामा


रैली में सदस्यों के लिए साईकलो की व्यवस्था सीए सुधा पटेल द्वारा की गई।साइकिल रैली में कोरोना जागरुकता को लेकर सर्वश्रेष्ठ डेकोरेटिव साइकिल के जज सीए रामलाल विजय तथा advovate रश्मि विजय के अनुसार कोरोना जागरूकता संदेश साईकल का खिताब सीए मोहित जैन को मिला, वहीं द्वितीय स्थान पर तनिष्क अग्रवाल रहे। इस मौके पर ब्रांच के वाइस चेयरमैन सीए लोकेश माहेश्वरी व कोषाध्यक्ष सीए तुषार ढींगरा सहित सीए अरविंद जैन, सीए शिव प्रकाश गुप्ता, सीए निमिशा मेघवानी, सीए गरिमा बागरेचा , सीए सिद्धार्थ मित्तल आदि सीए सदस्य उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मानवाधिकार और सर्तकता अयोग ने रेल अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के दिए निर्देश, भ्रष्टाचार का मामला